मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं, जिनके अभिनय की तारीफ करते लोग नहीं थकते। सत्या से लेकर द फैमिली मैन सीरीज तक, उनकी जर्नी हिंदी सिनेमा में काफी शानदार रही है। थिएटर में तो लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते ही हैं, लेकिन ओटीटी के दर्शकों के दिलों पर तो वह राज करते हैं।उनकी सबसे फेमस वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का सीजन 3 इस साल नवंबर में रिलीज हो ही रहा है, लेकिन उससे पहले ही अभिनेता ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। ओटीटी पर उनकी ब्रांड न्यू फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंडे' की घोषणा के साथ-साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।
फिल्म मे 'जेंडे' का किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी के पोस्टर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, "इंटरपोल के मोस्ट वॉन्टेड की मुलाकात मुंबई के सबसे बड़े कभी ना रुकने वाले शख्स से हुई है। क्या इस बार कार्ल भोजराज पुलिस के चंगुल से भाग पाएगा
कब और कहां देखें 'इंस्पेक्टर जेंडे' फिल्म?
इस फिल्म की कहानी सबसे बड़े 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज से प्रेरित है, जिसे एक वीर पुलिस अधिकारी ने धर दबोचा था। फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा जिम सर्भ भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान चिन्मय डी. मंडलेकर ने संभाली है। फिल्म में जिम सर्भ कार्ल भोजराज का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे।
7 अगस्त को मेकर्स ने इसका एक पोस्टर रिलीज किया था, जो एक अखबार की कटिंग थी और जिस पर लिखा था 'जेंदाबाद'। इसके कैप्शन में लिखा था, 'चोर पुलिस का खेल अब होगा शुरू, इंस्पेक्टर जेंडे ड्यूटी पर आ चुके हैं'। ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 5 सितंबर को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
✅दमदार है ये फोन;200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..