दिमाग घुमा देने वाली फिल्म Vash level 2


एक तरफ 400 करोड़ के बजट में वॉर 2 जैसी फिल्में बनी हैं जो सुपरस्टार्स के होने के बाद भी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही तो दूसरी तरफ 10 करोड़ के बजट में गुजराती सिनेमा ऐसी फिल्म लाया गया है जो दिमाग घुमा देती है. वश का रीमेक अजय देवगन ने शैतान नाम से बनाया था और अब इसका पार्ट 2 आ गया है लेकिन इसे हिंदी में भी रिलीज कर दिया है, यानी अब शैतान 2 का क्या होगा कुछ ,कहा नहीं जा सकता. 

Vash level 2 की कहानी

एक स्कूल में कैंटीन में खाना खाने के बाद 10 लड़कियां स्कूल की छत पर चढ़ जाती हैं और एक एक करके खुद जाती हैं. बाकी की लड़कियां इसके बाद पूरे शहर में वो करती हैं जो कमजोर दिल वाले नहीं देख सकते. वो किसी प्रताप अंकल का नाम लेती हैं, कौन हैं वो अंकल, ये लड़कियां ऐसा क्यों कर रही हैं, ये देखने के लिए आपको थियेटर जाना होगा.

कैसी है फ़िल्म

ये एक कमाल की फिल्म है, शुरू से एंड तक आपको बांधकर रखती है. आपको लगता है कि रीजनल सिनेमा में क्या कमाल टैलेंट है. ऐसे ऐसे सीन आते हैं कि आप चौंक जाते हैं. एक सेकेंड के लिए स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते. 2 घंटे से भी कम की ये फिल्म कहीं नहीं खींचती. एक के बाद एक राज खुलते हैं और आपको मजा आ जाता है. क्लाइमैक्स थोड़ा सा और बेहतर हो सकता था लेकिन बुरा नहीं है. ये फिल्म सोचने पर मजबूर करती है कि बॉलीवुड इतना पैसा कहां बर्बाद कर रहा है. ये फिल्म बताती है कि स्टार्स से नहीं कहानी से फिल्में चलती हैं.

एक्टिंग

जानकी बोड़ीवाला, हितु कनोडिया, हितेन कुमार, मोनल गज्जर सबने कमाल का काम किया है. जानकी ने बिना कुछ बोले अपने लुक से ही खौफ पैदा कर दिया. हालांकि उनका रोल और बड़ा होना चाहिए था, बाकी से सारे एक्टर बढ़िया हैं. 

राइटिंग और डायरेक्शन

कृष्णदेव याग्निक ने कमाल काम दिया है. उनकी राइटिंग और डायरेक्शन बहुत बढ़िया हैं. फिल्म को 2 घंटे से कम में खत्म कर देना और कहानी को असरदार तरीके से कहना, ये उनका कमाल है।



Post a Comment

Previous Post Next Post