
साउथ स्टार विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' फिल्म इस साल जून महीने में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसमें प्रभास, अक्षय कुमार से लेकर काजल अग्रवाल तक का कैमियो था। फिल्म अब ऑनलाइन रिलीज होने के लिए तैयार है। अब आप इसे घर बैठकर देख सकते हैं। जानिए कब और कहां।
तेलुगू भाषा में बनी 'कन्नप्पा' एक एपिक महाकाव्य मूवी है। ये 27 जून 2025 को पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब ये फाइनली ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। आप विष्णु मांचू की इस फिल्म को अब घर बैठकर देख सकते हैं, जिसमें प्रभास से लेकर अक्षय कुमार तक का कैमियो है।
कन्नप्पा' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए शेड्यूल हुई है। इसे आप दो दिन बाद 4 सितंबर 2025 को घर बैठकर देख सकते हैं। इसका ऐलान विष्णु मांचू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कर दिया है।
'हर घर महादेव'
इस अपडेट को देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कन्नप्पा 4 सितंबर 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
'कन्नप्पा' की कास्ट
'कन्नप्पा' में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं। इनके अलावा मोहन बाबू, आर सरथकुमार, प्रीति मुखुंधन, मधु, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि सहित कई सितारे हैं।
'कन्नप्पा' में इन स्टार्स का कैमियो
इस फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल भी हैं। इन सभी ने फिल्म में कैमियो किया है। अक्षय कुमार ने भगवान शिव का किरदार निभाया है तो काजल माता पार्वती बनी हैं। प्रभास ने ऋग्वैदिक देवता रुद्र की भूमिका निभाई और मोहनलाल एक अलग युग के आदिवासी योद्धा किरात की भूमिका में दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें -
✅📲 पैन कार्ड पर मिलेंगे 5 लाख रुपए😱 आप भी उठा सकते है लाभ, ऐसे करे आवेदन..
✅दमदार है ये फोन📲200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..
डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇