रक्षा क्षेत्र में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार रेल लांचर से अग्नि- प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। पूरी तरह स्वदेशी निर्मित इस मिसाइल की मारक क्षमता 2 हजार किलोमीटर है, जिसकी रेंज में पूरा चीन और पाकिस्तान आता है।
2000 किलोमीटर की रेंज
सफलता के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जिनके पास कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम है, जो रेल नेटवर्क पर चलते हुए मिसाइल छोड़ सकता है। अब तक यह तकनीक रूस और अमेरिका के पास ही उपलब्ध थी ।
उन्नत नेविगेशन सिस्टम से दुश्मन के ठिकाने को सटीक मार सकती है। पहले मिसाइलें फिक्स्ड साइट्स से दागी जाती थीं,लेकिन रेल पर चलते हुए लॉन्च करने की क्षमता से दुश्मन को चकमा दिया जा सकता है। इससे भारत की मिसाइल क्षमता कई गुना बढ़ गई है। एडवांस्ड फीचर्स चलते-चलते दुश्मन से मुकाबला सटीक निशाना- उन्नत नेविगेशन सिस्टम, दुश्मन के ठिकाने पर सटीक मार तेज रिएक्शन-छोटे समय में लॉन्च हो सकती है, भले ही कम दिखाई दे मजबूत डिजाइन - कंटेनर में रखी जाती है, बारिश, धूल या गर्मी से बचाती है रणनीति की ताकत- दुश्मन को कहीं भी, कभी भी जवाब देने की क्षमता भविष्य मे अग्नि प्राइम को जल्द सेना में शामिल किया जाएगा बड़े देशों का मुकाबला- अमेरिका, रूस जैसे देशों से बराबरी।
कोई भी न्यूज़ या विज्ञापन हम तक पहुंचाने के लिए सपर्क करे ✍️RK Singh Contact WhatsApp 8224073850
