31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी: 01 नवबर को 25वें राज्योत्सव में होंगे शामिल

31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी: 01 नवबर को 25वें राज्योत्सव में होंगे शामिल


PM Modi in Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के चॉक चौबंद इंतजाम किये जा रहे है । राजधानी के शासकीय गेस्ट हाउस रेस्ट हाउस तथा सभी मुख्यालयों भवनों को आरक्षित कर दिया गया है। इसके चलते अब स्थानीय होटल में नो रूम की स्थिति बन गई है। वहीं आने जाने वालों तथा विभिन्न संदिग्ध स्थानों की जांच पड़ताल तेज कर दी गई है। राज्य में राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी एक नवंबर को विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे 

प्रदेश में करीब 40 से अधिक आईएएस आईपीएस सहित डिप्टी कलेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। 

यह पहला अवसर है कि जब प्रधानमंत्री दो दिन से अधिक समय के लिए ठहरेंगे। यहां पर वे एक नवंबर को राज्योत्सव के अलावा प्रजापिता ब्रम्हकुमारी, आदिवासी संग्रहालय, सांई अस्पताल में बच्चों से मुलाकात करेंगे। इनका मुख्य कार्यक्रम छग की विधानसभा का उद्घाटन करना है यह भवन आकर्षक ढंग से बनाया गया है जिसमें कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है यह भवन नया रायपुर अटल नगर में बनाया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव तथा लोक निर्माण मंत्री निरंतर बैठकें ले रहे है। संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने भी नई राजधानी में आयोजित राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण किया है। मोदी के आगमन को देखते हुए नये रायपुर में भारी वाहनों का आवाजाही प्रतिबंधित रहेगा। विस में भी होने वाले कार्यक्रम में सभी विधायकों पूर्व विधायकों तथा अन्य लोगों को बुलाया जाएगा। राज्य में प्रधानमंत्री का साय कार्यक्रम में यह पहला दौरा है जिसे सफल बनाने के लिए प्रशासनिक एवं राजकीय स्तर पर अनेक प्रयास किये जा रहे है।

भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा' सूर्यकिरण एरोबैटिक शो'

नवा रायपुर का आसमान 5 नवम्बर को एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बनेगा। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम अपने रोमांचकारी करतबों से छत्तीसगढ़ और देशवासियों को गर्व, उत्साह और देशभक्ति की भावना से भर देगी। यह शो रजत जयंती समारोह का सबसे विशेष आकर्षण होगा छत्तीसगढ़ के आकाश में गूंजेगा भारतीय शौर्य राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह एरोबैटिक शो छत्तीसगढ़ की प्रगति,उपलब्धियों और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेगा नवा रायपुर के आसमान में जब सूर्यकिरण टीम उड़ान भरेगी, तब 'बॉम्ब बर्स्ट','हार्ट-इन-द-स्काई' और 'एरोहेड' जैसी प्रसिद्ध फॉर्मेशन्स पूरे दर्शक समुदाय को रोमांच और गर्व से भर देंगी सूर्यकिरण टीम का यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह दिखाएगा कि अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क से कैसे असंभव को संभव बनाया जा सकता है। 

राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं जनसहभागिता से सजेगा रजत जयंती का आकाश रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक,विद्यार्थी और परिवार इस एरोबैटिक शो को देखने नवा रायपुर पहुँचेंगे। यह छत्तीसगढ़ की जनसहभागिता और राष्ट्रीय गर्व का जीवंत उदाहरण बनेगा 

सूर्यकिरण एरोबैटिक शो' केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि यह भारतीय वायुसेना के शौर्य, सटीकता और समर्पण का प्रतीक है। 

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर गर्व की उड़ान 5 नवम्बर को नवा रायपुर का आसमान गर्व, रोमांच और देशभक्ति के रंगों से भर उठेगा। सूर्यकिरण टीम का यह ऐतिहासिक शो छत्तीसगढ़ की रजत जयंती को यादगार बना देगा और हर दर्शक के मन में भारत के वीर वायु सैनिकों के प्रति सम्मान और गर्व की भावना जगाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने