सप्त-दिवसीय धार्मिक तीर्थ यात्रा का आयोजन संपन्न 50 यात्रियों के सकुशल वापसी पर स्वागत-सत्कार करने उमड़ पड़ी भीड़।

सप्त-दिवसीय धार्मिक तीर्थ यात्रा का आयोजन संपन्न 50 यात्रियों के सकुशल वापसी पर स्वागत-सत्कार करने उमड़ पड़ी भीड़।

जांजगीर चांपा भारतवर्ष विविधताओं से भरा हुआ देश हैं । जहां विभिन्न, धर्म, जाति, भाषा, संस्कृति और परंपराएं हैं । इस सांस्कृतिक विविधता का सजीव अनुभव श्रद्धालु-जनों को सामूहिक तीर्थयात्रा के माध्यम से प्राप्त किया जाता हैं । वैसे धार्मिक तीर्थाटन के प्रति लगाव हर हिंदुस्तानी को जन्म से रहता आया हैं । बड़े-बुजुर्ग, महिला और छोटे-छोटे बच्चें भी समय-समय पर एकल या फिर सामूहिक रूप से तीर्थयात्रा कर अपने आपको धन्य मानते आये हैं । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज सर्किल चांपा तथा श्रीराम ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में सप्त-दिवसीय धार्मिक तीर्थ यात्रा का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर से दिनांक 29 अक्टूबर तक किया गया। इस यात्रा के तहत 50 यात्रियों को चित्रकूट ,बनारस, अयोध्या, प्रयागराज और विंध्यवासिनी देवी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाकर ज सायंकाल 06 बजें गांधी भवन चांपा में वापसी हुई यात्रियों का किया गया आत्मीय स्वागत गाजे-बाजे,फटाके और फूल-मालाओं से लाद दिया गया।
मीडिया जगत से जुड़े हुए शशिभूषण सोनी ने बताया कि गांधी भवन चांपा में जैसे ही सायंकाल 4 बजें लग्जरी बस क्रमांक -CG O7CX 2005 आकर कंडक्टर राजेन्द्र कुमार धीवर ने आकर रुकी। समस्त यात्रियों का गाजे-बाजे फटाके फोड़ते हुए और फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। केंद्रीय स्वर्णकार समाज के संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, पूर्व पार्षद संतोष सोनी, दिलीप कुमार, अनिल सोनी ,मधुसूदन, अधिवक्ता संतोष सोनी, स्वर्णकर समाज सर्किल युवा चांपा अध्यक्ष अनिल सोनी, पूर्णेश , रघुनंदन सोनी, दिलीप, गोपाल, शिवांश, प्रवीण, नागेंद्र, पवन, वृंदा श्रीमति श्रद्धा, हेमा, सविता सोनी सहित अन्यान्य लोग सहभागी बने। 
पुरानी यादें ताजा हो गई - कृष्ण कुमार पाण्डेय

प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी से चर्चा करते हुए वयोवृद्ध कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब तीर्थ यात्रा से सकुशल वापस लौटने पर घर-परिवार सहित शहर के लोग आगवानी करने पहुंचते थे । स्वर्णकार समाज के लोगों ने हम-सब यात्रियों का आत्मीय स्वागत किया। पुरानी यादें आज ताजा हो गई । मन श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण से भर गया । 

अंत में आभार व्यक्त

हमारे पूर्वजों ने सर्व धर्म और सद्भाव तथा एकता स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । हर सनातनी अपने जीवन में एक बार कई तीर्थ स्थानों की यात्रा कर अपने जीवन को सफल मानता हैं , ठीक इसी तरह का परिदृश्य गांधी भवन में तीर्थयात्रियों और उनके साथ स्वागत अभिनन्दन में खड़े होने वालों में दिखाई पड़ रहा था । स्वर्णकार समाज की सेवाभावी समर्पित टीम तथा श्रीमति रजनी-सिद्धनाथ सोनी दंपत्ति ने पूरी निष्ठा और सेवा भाव में कोई कसर नहीं छोड़ी । सभी श्रद्धालु-जनों ने समिति के लिए ह्दय से जाते-जाते नमन किया ।

पंचतीर्थ स्थल की लक्जरी बस द्वारा कीर्तन-भजन करते हुए यात्रा

छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज सर्किल और श्रीराम ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में सप्त-दिवसीय धार्मिक तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया था । इस यात्रा में 50 यात्रियों ने भाग लिया और चित्रकूट, बनारस, अयोध्या, प्रयागराज और विंध्यवासिनी देवी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा की।

यात्रा की सफलता 

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और संत समागम का लाभ अर्जित किया । बस यात्रा के चालक राजेन्द्र कुमार धीवर ने लग्जरी बस में पंच तीर्थस्थान की यात्रा सकुशल पूर्वक यात्रा कराया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने