रायपुर-राजिम के बीच ट्रेन सेवा शुरू. लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, बोले -अब आने जाने में आसानी होगी

रायपुर-राजिम के बीच ट्रेन सेवा शुरू. लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, बोले -अब आने जाने में आसानी होगी


PublicNewsCG.in|छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 6 साल बाद फिर से रायपुर-राजिम के बीच ट्रेन की आवाज गूंजेगी। आज 18 सितंबर से राजधानी रायपुर और राजिम के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद हरी झंडी दिखाकर पहली ट्रेन को रवाना किया। नई ब्रॉड गेज लाइन पर नवा रायपुर अटल नगर, अभनपुर होते हुए ट्रेन राजिम तक पहुंचेगी।


स्थानीय लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह 

नवापारा(राजिम) निवासी नारद साहू ने बताया कि राजिम से रायपुर तक ट्रेन सेवा शुरू होने से उन्हें अब आने-जाने में आसानी होगी। पिछले 6 वर्ष से ट्रेन सेवा बंद थी, जिससे कई बार रायपुर आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,फिर से ट्रेन शुरू होने से कई वर्षों का लंबा इंतजार अब खत्म हुआ।

स्टॉपेज और टाइम टेबल

रेलवे ने रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन की समय-सारिणी भी जारी कर दी है। इस ट्रेन का ठहराव मंदिरहसौद, सीबीडी, केन्द्री, अभनपुर, मानिकचौरी और राजिम में होगा। यात्रियों को अब तेज, सुरक्षित और सुलभ यात्रा का विकल्प मिलेगा।


रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन की समय सारिणी 
रायपुर- राजिम मेमू RCF ट्रेन 
रायपुर स्टेशन से 4.45 बजे रवाना होगी 
05:05 बजे मंदिर हसौद,
05:15-05:16 बजे सीबीडीपीएच,
05:32 बजे केंद्री,
05:45 बजे अभनपुर,
05:56-05:57 बजे मानिकचौरी,
और 06.20 बजे राजिम पहुंचेगी।
 
 राजिम-रायपुर मेमू RCF ट्रेन 
06.45 बजे राजिम से रवाना होकर,
07:00 बजे मानिकचौरी पीएच,
07:15बजे अभनपुर,
07:28 बजे केंद्री,
07:42 बजे सीबीडी,
07:55बजे मंदिर हसौद, 
और 08:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।


यात्रियों और व्यापार को होगा फायदा

राजिम को अब सीधे ब्रॉड गेज नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। इससे रायपुर और अन्य बड़े शहरों तक आसान रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। इस रेल सेवा से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि कृषि, व्यापार, पर्यटन और तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ट्रेन सेवा से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।


रायपुर और राजिम के बीच मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इससे यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुलभ यात्रा का विकल्प मिलेगा। साथ ही, इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। हमें उम्मीद है कि यह नई रेल सेवा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वरदान साबित होगी।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें 👉 

❤️ हार्ट अटैक मरीज की जान कैसे बचाएं? जानिए CPR कैसे देते हैं ? क्या है CPR?

✅ 25 हजार जमा करने पर मिलेगा 7.5 लाख रिटर्न: बेटी की पढ़ाई, शादी की नहीं होगी चिंता-जल्दी उठाएं लाभ-Post Office SS Yojna

🥝 सेहत का खजाना है ये फल: बाल से लेकर दिल की सेहत के लिए है फायदेमंद- Kiwi Health Benefits

⛽क्या है E20 पेट्रोल? क्या इथेनॉल मिले पेट्रोल से गाड़ी की माइलेज पर होता है असर? जानिए सच्चाई, अब E27 लाने की तैयारी में सरकार 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने