Public News CG: छत्तीसगढ़ में रायपुर, भिलाई समेत कई शहरों में सितंबर माह का बिजली बिल देख कर उपभोक्ताओं को 440 वोल्ट का झटका लगा है। लगभग साढ़े तीन लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिल पहले की तुलना में अचानक बढ़ गया है। वजह है बिजली बिल हाफ योजना के नियमों में किया गया बदलाव।
पहले राज्य सरकार की योजना के तहत 400 यूनिट तक की खपत पर उपभोक्ताओं को आधा बिल देना पड़ता था। यानी यदि खपत 400 यूनिट तक भी होती थी तो केवल आधा भुगतान करना होता था और 400 यूनिट से ऊपर की खपत पर पूरा बिल अलग से जुड़ता था। इस व्यवस्था से शहर के अधिकांश परिवारों को बड़ी राहत मिलती थी।
![]() |
भिलाई में कई घरों का बिजली बिल पहले से दोगुना आया है। |
लेकिन नई व्यवस्था में अब केवल 100 यूनिट तक की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। यानी यदि खपत 101 यूनिट भी हो जाती है तो उपभोक्ता को पूरा बिल देना होगा। इसका सीधा असर राजधानी के लगभग साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं पर पड़ा है जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट से अधिक होती है। नतीजा यह हुआ कि उनका बिजली बिल लगभग दोगुना हो गया है।
वायरल हो रहा ये मैसेज- "महतारी वंदन के पैसे से पटाएं बिजली बिल"
![]() |
छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं के बिल अचानक बढ़ने पर लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही है। ऐसे में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महतारी वंदन योजना में महिलाओं को भेजे जाने वाले मैसेज के तर्ज पर लिखा हुआ है कि महतारी वंदन योजना के पैसे को बिजली बिल पटाने में उपयोग करें।
सुनिए बढ़े बिल की कहानी- जनता की जुबानी
एक उपभोक्ता ने बताया कि पहले उनका मासिक बिल 600-700 रुपये आता था, लेकिन इस बार उनका बिल एक हजार रुपये से अधिक हो गया है। उनका कहना है कि शहर में बहुत कम उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी खपत 100 यूनिट तक सीमित रहती है। अधिकांश परिवारों की खपत 150 से 300 यूनिट के बीच होती है।
यह भी पढ़ें -
✅📲 पैन कार्ड पर मिलेंगे 5 लाख रुपए😱 आप भी उठा सकते है लाभ, ऐसे करे आवेदन..
बिल बढ़ने से जनता में दिखी नाराजगी
शहरवासियों का कहना है कि यदि सरकार ने छूट की सीमा घटाकर 100 यूनिट तक कर दी है, तो कम से कम 100 यूनिट तक का बिल आधा किया जाना चाहिए था और उसके ऊपर की खपत पर पूरा पैसा लिया जाना चाहिए था। लेकिन मौजूदा नियम ने योजना को केवल नाम मात्र का बना दिया है।
नई व्यवस्था ने न केवल उपभोक्ताओं को नाराज किया है, बल्कि उनके मासिक बजट को पर भी असर डाला है, बिजली बिल पढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ गया है।
इस खबर पर आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट करके दे सकते हैं। 👇
✅दमदार है ये फोन📲200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..
😳😳😳😳😳
ReplyDelete