Public News Indore: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की स्मृति में वैश्विक शिक्षक सम्मान समारोह नई दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें इंदौर के प्रोफेसर राजीव शर्मा,अंतरराष्ट्रीय कवि ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि "शिक्षक सदा ही समाज का नव निर्माता रहा है. शिक्षक ऐसा दीपस्तम्भ है जो स्वयं जलता है पर दूसरों को रोशनी देता है. शिक्षक के अभाव में संस्कारित पीढ़ी की कल्पना भी नहीं की जा सकती. एक शिक्षक अपने विद्यार्थी के नज़रिये को बदलने की कूबत रखता है और जो नज़रिया बदल सकता है वह देश व दुनिया के नज़ारे बदल सकता है. शिक्षक दिवस पर शिक्षक को सम्मानित करना कृतज्ञता युक्त संस्कार है. डॉ राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की परम्परा शुरु करके वस्तुतः शिक्षकों के प्रति अपने श्रद्धास्पद भावों को प्रकट करने का सिलसिला प्रारम्भ किया था।"
दिल्ली के भव्य रोज़ेट हॉल में देश विदेश के 101 शिक्षकों के सम्मान समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो राजीव शर्मा थे जबकि मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के सुपुत्र शिक्षाविद अनिल शास्त्री थे. श्री शास्त्री ने इस मौके पर उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें शिक्षकों को भेंट में दी.शास्त्री ने अपने पिता लालबहादुर शास्त्री के जीवन के शिक्षाप्रद प्रसंग भी सुनाए. कार्यक्रम की रुपरेखा विन्नी पाण्डेय ने प्रस्तुत की. संयोजन युवा उद्यमी ऋषभ शर्मा ने किया. पीयूष शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें -
✅📲 पैन कार्ड पर मिलेंगे 5 लाख रुपए😱 आप भी उठा सकते है लाभ, ऐसे करे आवेदन..
✅दमदार है ये फोन📲200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..
डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇
Tags
प्रोफेसर राजीव शर्मा
शिक्षक दिवस 2025
शिक्षक सम्मान दिल्ली
lal bahadur shastri
MP news
Teacher's Day 2025

