माँ-बम्लेश्वरी दर्शन को जा रही छात्रा को थार ने कुचला,मौत: 12वी की टॉपर थी महिमा, कलेक्टर बनना चाहती थी

माँ-बम्लेश्वरी दर्शन को जा रही छात्रा को थार ने कुचला,मौत: 12वी की टॉपर थी महिमा, कलेक्टर बनना चाहती थी

भिलाई डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकली अटल आवास, घासीदास नगर भिलाई निवासी महिमा साहू की नेशनल हाइवे पर ग्राम मनकी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। वर्ष 2023 में 12वीं में टॉप करने वाली महिमा की 8 महीने पहले ही सरकारी नौकरी लगी थी। उसने नौकरी लगने से पहले मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ तक पदयात्रा की मन्नत मांगी थी, जिसे पूरा करने वह सोमवार की रात घर से पदयात्रा पर निकली थी।

12वी टॉपर थी महिमा, बनना चाहती थी कलेक्टर 

महिमा के रिश्तेदार ने बताया कि महिमा साहू पिता चंद्रहास साहू (20 वर्ष) शुरू से ही मेधावी छात्रा रही। वर्ष 2023 में कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उसने सीजी बोर्ड की मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान बनाया था। दसवीं की परीक्षा भी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उसकी 8 महीने पहले ही डाक विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी। वह कोंडागांव के पोस्ट ऑफिस में पदस्थ थी। साथ ही यूपीएससी की भी तैयारी कर रही थी। महिमा सोमवार रात मां बम्लेश्वरी दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकली थी। उसके साथ छोटी बहन याचना साहू और तीन-चार दोस्त भी थे।

कैसे हुआ हादसा?

 रिश्तेदार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे सोमनी थाना क्षेत्र के मनकी में हादसा हुआ। थार (सीजी 04 क्यूसी 8007) का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना साथ गए लोगों ने परिजनों को दी। परिजन तत्काल सोमनी पहुंचे और महिमा को इलाज के लिए सेक्टर-9 हॉस्पिटल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को दुर्ग जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। महिमा का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी महिमा थी। मां की दो दो साल पहले ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पिता चंद्राहास साहू ड्राइवरी करते हैं।

नोएंट्री में गाड़ी को रफ्तार में लहराते चला रहा था ड्राइवर 

घटना के बाद मौके पहुंची सोमनी पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने बेरिकेडिंग को पार कर नो एंट्री में गाड़ी डाली थी। कार काफी तेज रफ्तार में थी। चालक इसी से डरकर पैदल चल रही महिमा और उसके दोस्त बचने के लिए इधर-उधर होने लगे। इसी दौरान कार के चालक ने महिमा को अपनी चपेट में ले लिया और तेजी से भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक और कार को मालिक को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि थार ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था। CCTV के जरिए आरोपी को पकड़ लिया गया है। थार चालक के खिलाफ सोमनी थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

- वैशाली जैन(CSP, राजनांदगांव)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने