Social Media Apps Banned in Nepal News: नेपाल सरकार ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप और एक्स समेत 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें सभी घरेलू और विदेशी सोशल मीडिया कंपनियों को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया था।
कौन से प्लेटफॉर्म्स हुए बैन?
Which Apps are Banned in Nepal?
इस लिस्ट में फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, यूट्यूब, एक्स, रेडिट, लिंक्डइन, व्हाट्सएप, डिस्कॉर्ड, पिनटेरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, रंबल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
कौन से प्लेटफॉर्म्स अभी भी काम कर रहे हैं?
टिकटॉक, वाइबर, विटक, निंबज और पोपो लाइव जैसे कुछ ऐप अभी भी नेपाल में काम कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है। टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी की समीक्षा चल रही है।
😳बड़ी खबर 👉
ऐप्स पर क्यों लगाया गया प्रतिबंध?
Why Social Media Apps banned in Nepal?
नेपाल सरकार का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने नेपाल में खुद को रजिस्टर नहीं किया था। सरकार ने इन कंपनियों को कई बार नोटिस भेजा और समय सीमा दी, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया।
यह भी पढ़ें -
✅📲 पैन कार्ड पर मिलेंगे 5 लाख रुपए😱 आप भी उठा सकते है लाभ, ऐसे करे आवेदन..
कब तक है प्रतिबंध? क्या यह बैन स्थायी है?
नेपाल सरकार का कहना है कि यह बैन स्थायी नहीं है। जैसे ही कंपनियां नेपाल में रजिस्टर हो जाएंगी, उनकी सर्विस फिर से शुरू कर दी जाएगी।
Social Media Ban पर मीडिया संगठनों की प्रतिक्रिया
नेपाली पत्रकार संगठन और अंतरराष्ट्रीय ग्रुप्स जैसे एक्सेस नाउ ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह कदम प्रेस फ्रीडम पर हमला है और लोगों की जानकारी तक पहुंच पर रोक लगाएगा।
यह भी पढ़ें 👉
✅दमदार है ये फोन📲200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..
डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇
Tags
Nepal News
Public News CG
Social Media Apps banned in Nepal
social media ban news
Technology
विदेश