नामांकन कार्यक्रम में मची बिरयानी की लूट: प्रसाद की तरह बंटी बिरयानी,भीड़ ने मचाया हंगामा -Biryani Loot Bihar Election 2025

नामांकन कार्यक्रम में मची बिरयानी की लूट: प्रसाद की तरह बंटी बिरयानी,भीड़ ने मचाया हंगामा -Biryani Loot Bihar Election 2025

Biryani Loot in Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम के नामांकन में एक अनोखा वाकया देखने को मिला। नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में बिरयानी की लूट मच गई। दरअसल, तौसीफ आलम ने नामांकन दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के लिए घर पर फातिहा ख्वानी का आयोजन किया था, जिसमें नॉनवेज बिरयानी पार्टी रखी गई थी।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही बिरयानी परोसनी शुरू हुई, भीड़ अचानक बढ़ गई और लोगों में बिरयानी पाने की होड़ मच गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मारपीट और अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कई लोगों की प्लेटें टूट गईं और खाना जमीन पर बिखर गया।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तौसीफ आलम ने कहा कि यह एक धार्मिक आयोजन था, जहां बिरयानी को ‘प्रसाद’ के रूप में बांटा गया था।

“जिस तरह हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद बांटा जाता है, उसी तरह हमने भी धार्मिक कार्यक्रम के बाद प्रसाद के रूप में बिरयानी दी। हमने करीब 2000 लोगों के लिए परमिशन ली थी, लेकिन उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी।” - तौसीफ आलम,AIMIM उम्मीदवार 

वायरल हो रहा है बिरयानी लूट का वीडियो 

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ इसे मज़ाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ इसे भीड़ प्रबंधन की नाकामी बता रहे हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भीड़ बढ़ने के कारण हुई अफरातफरी पर नजर बनाए रखी और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को मौके पर भेजा।

किशनगंज में AIMIM उम्मीदवार के नामांकन के दौरान बिरयानी की लूट अब चुनावी चर्चा का नया मुद्दा बन गई है। लोग इसे बिहार की राजनीति में चुनावी रंग और स्थानीय संस्कृति के अनोखे मेल के रूप में देख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने