अब बिना इंटरनेट के भी होगा ऑनलाइन पेमेंट: इस बैंक ने लॉन्च किया नया UPI 123Pay, जानें पूरी डिटेल्स

अब बिना इंटरनेट के भी होगा ऑनलाइन पेमेंट: इस बैंक ने लॉन्च किया नया UPI 123Pay, जानें पूरी डिटेल्स


Online Payment without Internet: कभी आपने सोचा कि आप बिना इंटरनेट के ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. दरअसल, सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने डिजिटल पेमेंट करने के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसका नाम UPI 123Pay है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

ऑनलाइन पेमेंट करना आजकल आम बात हो गई है. आजकल लोग छोटी से छोटी पेमेंट करने के लिए भी ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है लेकिन कभी आपने सोचा कि आप बिना इंटरनेट के ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. दरअसल, सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने डिजिटल पेमेंट करने के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है, जिसका नाम UPI 123Pay है. UPI 123Pay के तहत लोग बिना इंटरनेट के ही अपने फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे. आइए जानते हैं डिटेल्स.

इंडियन ओवरसीज बैंक UPI 123Pay

इंडियन ओवरसीज बैंक की UPI 123Pay सर्विस के तहत लोग बिना इंटरनेट के केवल एक मिस्ड कॉल के जरिए ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ओवरसीज बैंक ने नेटवर्क पीपल सर्विस टेक्नोलॉजी लिमिटेड यानी NPST के साथ साझेदारी की है. दोनों ने मिलकर वॉइस-बेस्ड पेमेंट सिस्टम शुरू किया है. इस सिस्टम को MissCallPay के साख मिलतर तैयार किया गया है.

UPI 123Pay कैसे काम करता है ?

UPI 123Pay के जरिए पेमेंट करने के लिए यूजर्स को केवल एक मिस्ड कॉल देना होगा. मिस्ड कॉल के बाद यूजर्स को एक IVR कॉल आएगा, जिसमें वह ट्रांजैक्शन अमाउंट और अपना UPI PIN दर्ज करेंगे. यह पूरी प्रक्रिया वॉइस कमांड या फिर कीपैड इनपुट से की जा सकती है.

आपको बता दें कि अभी भी देश के 850 मिलियन लोगों द्वारा डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इसमें से 400 मिलियन लोगों के पास फीचर फोन हैं ऐसे में नई UPI 123Pay सर्विस के तहत लोग अपने फीचर फोन से भी पेमेंट कर सकेंगे और इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

नई UPI 123Pay सर्विस के तहत लोग 12 भारतीय भाषाओं में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए लोग अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. साथ में पिछले 5 ट्रांजैक्शन भी देख सकते हैं. इसके अलावा लोग अपना UPI PIN भी बदल सकते हैं और किसी भी तरह की शिकायत भी कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें 👉 

❤️ हार्ट अटैक मरीज की जान कैसे बचाएं? जानिए CPR कैसे देते हैं ? क्या है CPR?

✅ 25 हजार जमा करने पर मिलेगा 7.5 लाख रिटर्न: बेटी की पढ़ाई, शादी की नहीं होगी चिंता-जल्दी उठाएं लाभ-Post Office SS Yojna

🥝 सेहत का खजाना है ये फल: बाल से लेकर दिल की सेहत के लिए है फायदेमंद- Kiwi Health Benefits

⛽क्या है E20 पेट्रोल? क्या इथेनॉल मिले पेट्रोल से गाड़ी की माइलेज पर होता है असर? जानिए सच्चाई, अब E27 लाने की तैयारी में सरकार 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने