फौजी नगर में फिर हुआ हादसा: पिता व बच्चें घायल, मरते-मरते बची जान; सालों से हो रही रोड पर ब्रेकर बनाने की मांग

फौजी नगर में फिर हुआ हादसा: पिता व बच्चें घायल, मरते-मरते बची जान; सालों से हो रही रोड पर ब्रेकर बनाने की मांग

Public News CG| भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित फौजी नगर में आज फिर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रोड एक्सीडेंट में पिता और दो बच्चें घायल हो गए। हादसा नंदिनी रोड से हाउसिंग बोर्ड जाने वाले गुरु अर्जुन देव मार्ग में हुआ।

  हादसे के प्रत्यक्षदर्शी श्रीकांत बारीक ने बताया कि पिता अपने बच्चों सहित बाइक से आ रहे थे इतने में चौक में एक हाइवा अचानक उनके सामने से गुजरा जिससे बाइक चालक हड़बड़ा गया और स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया, जिससे बाइक हाइवा के चक्कों के बीच में जा घुसी। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। पिता और दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आयी है। चौक में अगर स्पीड ब्रेकर होता तो वाहन चालक अपनी स्पीड को धीमा करता जिससे ये हादसा नहीं होता। 

ब्रेकर होता तो नहीं होता हादसा

औद्यौगिक क्षेत्र के फौजी नगर स्थित गुरु अर्जुन देव मार्ग में लंबे समय से ब्रेकर बनाने की मांग उठ रही है। ब्रेकर न होने से चौक चौराहों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हाल ही में हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय निवासियों द्वारा ब्रेकर बनाने की मांग ने आग पकड़ ली। आए दिन होने वाली घटना के कारण स्थानीय निवासियों द्वारा यहां चौक-चौराहों में हमेशा ब्रेकर बनाने की मांग उठती रहती हैं।

ब्रेकर बनाने कलेक्टर और नेताओं तक को आवेदन, कार्यवाही ज़ीरो

  आए दिन हो रही घटनाओं के मद्देनजर कई सालों से ब्रेकर बनाने हेतु मोहल्ले के निवासी बड़े अधिकारी और नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार औद्योगिक क्षेत्र की सड़क होने का हवाला दिया जाता रहा और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 

  हाल में सड़क हादसे में मजदूर महिला की मौत के बाद लोगों ने ब्रेकर बनाने हेतु कलेक्टर को भी आवेदन दिया था। उसके बाद खानापूर्ति हेतु ट्रैफिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा केवल रोड का निरीक्षण किया गया था लेकिन आज महीनों बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब सवाल यह उठता है कि क्या शासन प्रशासन ब्रेकर बनाने हेतु कोई कार्यवाही करेगा या आगे और कई लोगों के मौत की राह देख रहा हैं?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने