Public News CG|कभी कभी मौज- मस्ती आदमी की मौत की वजह भी बन जाती है, इसका हालिया उदाहरण दुर्ग में देखने को मिला। दरअसल दुर्ग में धमधा थाना अंतर्गत ट्रक पर चढ़कर स्टंट दिखाते समय युवक गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता की शिकायत पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
![]() |
| प्रतीकात्मक तस्वीर |
मामले में वार्ड नंबर 5 गणेश नगर जामुल निवासी रामरतन साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा बेटा पुनीत साहू शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने दोस्त दीपक वर्मन व विजय सिंह के साथ धमधा घूमने गया था। दोपहर करीब 3.15 बजे दीपक ने फोन कर बताया कि धमधा बड़ा पुल के पास पुनीत साहू का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर पहुंचने पर दीपक और विजय ने बताया कि ट्रक (सीजी 07 सीए 1141) में सिरनाभाठा वेयर हाउस से बैठकर पुनीत ड्राइवर के साथ जामुल आ रहा था। हम लोग बाइक से ट्रक के पीछे-पीछे आ रहे थे। दोपहर करीब 2.40 बजे धमधा बेमेतरा मेन रोड बड़ा पुल के ऊपर पुनीत ट्रक से गिरकर पीछे चक्के के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतक युवक ट्रक के केबिन का गेट खोलकर बाहर लटककर स्टंट कर रहा था, तभी बैलेंस बिगड़ने पर वह नीचे गिरा और पहिए के नीचे आकर बुरी तरह से कुचला गया, जिससे उसका शव क्षत-विक्षित हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक मृतक की बॉडी के टुकड़े जमा करती रही। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉
❤️ हार्ट अटैक मरीज की जान कैसे बचाएं? जानिए CPR कैसे देते हैं ? क्या है CPR?
🥝 सेहत का खजाना है ये फल: बाल से लेकर दिल की सेहत के लिए है फायदेमंद- Kiwi Health Benefits
