BSNL का बड़ा ऐलान, BSNL PAY होगा लॉन्‍च, फोनपे, गूगलपे, पेटीएम की तरह कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट



सरकारी कंपनी BSNL की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है। बीएसएनएल बहुत जल्‍द अपनी यूपीआई पेमेंट सर्विस लाने जा रही है। इसका नाम BSNL PAY होगा। बीएसएनएल के सेल्‍फ केयर ऐप पर एनबीटी टेक ने इसका बैनर देखा है, जिससे पता चलता है कि BSNL PAY पावर्ड होगा भीम ऐप से यानी यह BHIM के सिस्‍टम का इस्‍तेमाल करके लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देगा। बीएसनएल की नई सर्विस से फोनपे, गूगलपे और पेटीएम जैसे प्‍लेटफॉर्म्‍स को चुनौती दी जा सकती है।

कब तक लॉन्‍च होगा BSNL PAY

BSNL PAY लॉन्‍च की अभी कोई सटीक तारीख सामने नहीं आई है। बैनर से पता चलता है कि कंपनी बहुत जल्‍द इस सेवा को लाने वाली है, जिसके बाद लोगों को ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट का एक और विकल्‍प मिल जाएगा। यह सर्विस भीम ऐप की मदद से काम करेगी।

बड़ी खबर 👉

हम दो हमारे तीन : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण पर कही बड़ी बात; जानिए क्यों कहा ऐसा


BSNL PAY चलाने के लिए क्‍या ऐप डाउनलोड करना होगा

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने सेल्‍फ केयर ऐप में इस सर्विस को लाने जा रही है। अलग से ‘बीएसएनएल पे’ नाम का कोई ऐप लॉन्‍च नहीं होने वाला। जो यूजर सेल्‍फ केयर (BSNL Selfcare) इस्‍तेमाल करते हैं, वो बीएसएनएल पे को इस्‍तेमाल कर पाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि उन्‍हें ऐप के अंदर ही यूपीआई पेमेंट का एक सॉल्‍यूशन मिल जाएगा।

👉September Festival 2025: सितंबर महीने के प्रमुख त्योहार और व्रत-ओणम,नवरात्रि,पितृ पक्ष, ग्रहण कब है ?


किस तरह का पेमेंट कर पाएंगे BSNL PAY से

बीएसएनएल ने इस ऐप को लेकर ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह एक यूपीआई पेमेंट का माध्‍यम होने वाला है इसलिए उम्‍मीद की जानी चाहिए कि इस सर्विस के जरिए हर तरह का ऑनलाइन पेमेंट उसी लिमिट के साथ किया जा सकेगा, जैसे फोनपे, गूगलपे या पेटीएम से पेमेंट किया जाता है।


यह भी पढ़ें -

✅📲 पैन कार्ड पर मिलेंगे 5 लाख रुपए😱 आप भी उठा सकते है लाभ, ऐसे करे आवेदन..

✅🌞घर पर सोलर पैनल लगाए फ्री में: सरकार देगी 40% सब्सिडी, एक्स्ट्रा बिजली को बेचकर कमा सकते हैं पैसे, ऐसे करे आवेदन

BSNL 5G का इंतजार: कब चालू होगी 5G सर्विस 

बीएसएनएल की जिस सेवा का सबसे ज्‍यादा इंतजार किया जा रहा है, वह बीएसएनएल 5जी है। काफी वक्‍त से यूजर्स इस सर्विस के लिए वेट कर रहे हैं। बीएसएनएल की तरफ से 5जी सिम भी बेची जाने लगी है, लेकिन सर्विस अभी शुरू नहीं हो पाई है। पिछले साल दिवाली में सर्विस के रोलआउट होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब एक साल होने को है और आध‍िकारिक तौर पर इस सर्विस के बारे में जानकारी नहीं है। कंपनी इन दिनों 4जी सेवाओं को राेलआउट करने में जुटी हुई है। वहीं, बीएसएनएल पे का फायदा ग्रामीण इलाकों और उन यूजर्स को होने की उम्‍मीद है जो बीएसएनएल सिम इस्‍तेमाल करते हैं और रिचार्ज के लिए बीएसएनएल सेल्‍फ केयर ऐप अपने मोबाइल में रखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 

TATA Nano 2025 :🚘 टाटा नैनो नए अवतार में लॉन्च; 40Km की माइलेज और 250Km की रेंज के साथ, कीमत मात्र इतनी  

✅🛵TVS iQube Electric Scooter: फास्ट चार्जिंग और 200Km रेंज के साथ दमदार परफॉर्मेंस; टचस्क्रीन, ब्लूटूथ और अलार्म सिस्टम भी

दमदार है ये फोन📲200MP कैमरा के साथ मिल रहा 512GB स्टोरेज और 90W फास्ट चार्जिंग मात्र इतने रुपए में..


डेली न्यूज अपडेट के लिए Public News Hindi का Whatsapp ग्रुप ज्वॉइन करें 👇

Post a Comment

Previous Post Next Post