तनाव के बीच आज फिर आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें Asia Cup 2025

तनाव के बीच आज फिर आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें Asia Cup 2025

 

एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। सुपर-4 चरण का यह मुकाबला न केवल टूर्नामेंट की दिशा तय करेगा, बल्कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता को भी एक नया अध्याय देगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच हाई-वोल्टेज भिड़ंत साबित होगा। भारतीय टीम विजयी रथ पर सवार है सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लीग चरण में यूएई पाकिस्तान और ओमान जैसी टीमों को हराते हुए सुपर-4 में जगह बनाई। तीनों मैचों में टीम का दबदबा देखने को मिला, जिसने उसे खिताब का प्रबल दावेदार बना दिया है। वहीं, पाकिस्तान की अगुआई कर रहे सलमान आगा की टीम ने लीग दौर में दो जीत और एक हार दर्ज की। इसके बावजूद टीम ने सुपर-4 तक का सफर तय कर लिया और अब भारत के विरुद्ध मुकाबले में पलटवार करने के इरादे से उतरेगी।

भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 मैच भारत में लाइव कहां देखें

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। एशिया कप क्रिकेट का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 1 HD, Sony Sports Ten 5 और Sony Sports Ten 5 HD टीवी चैनलों पर होगा।

इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण Sony Sports Ten 3 (हिंदी), Sony Sports Ten 3 HD (हिंदी), Sony Sports Ten 4 (तमिल और तेलुगु) टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा। और यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8.00 बजे से शुरू होगा 

यह भी पढ़ें 👉 

❤️ हार्ट अटैक मरीज की जान कैसे बचाएं? जानिए CPR कैसे देते हैं ? क्या है CPR?

✅ 25 हजार जमा करने पर मिलेगा 7.5 लाख रिटर्न: बेटी की पढ़ाई, शादी की नहीं होगी चिंता-जल्दी उठाएं लाभ-Post Office SS Yojna

🥝 सेहत का खजाना है ये फल: बाल से लेकर दिल की सेहत के लिए है फायदेमंद- Kiwi Health Benefits

⛽क्या है E20 पेट्रोल? क्या इथेनॉल मिले पेट्रोल से गाड़ी की माइलेज पर होता है असर? जानिए सच्चाई, अब E27 लाने की तैयारी में सरकार 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने