'वोट चोर-गद्दी छोड़' रैली में गरजे सचिन पायलट, चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप - VOTE CHOR GADDI CHHOD RALLY

'वोट चोर-गद्दी छोड़' रैली में गरजे सचिन पायलट, चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप - VOTE CHOR GADDI CHHOD RALLY

भिलाई|राजनांदगांव|कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट राजनांदगांव जिले के एकदिवसीय प्रवास पर थे. राजनांदगांव शहर के गुरुद्वारा चौक से रैली की शुरुआत की गई. जो जयस्तंभ चौक में जाकर समाप्त हुई. यहां सचिन पायलट ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत आम सभा को संबोधित किया।

सचिन पायलट ने वोट चोरी के लगाए आरोप 

इस दौरान सचिन पायलट ने चुनाव आयोग पर निष्पक्ष काम नहीं करने के आरोप लगाए।

 "वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही हैं.चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है. जिसे लेकर हम लगातार पूरे देश में आंदोलन प्रदर्शन कर रहे हैं.

कांग्रेस सहित जो विपक्षीय दल है वो पूरे देश में कांग्रेस के साथ मिलकर आंदोलन कर रही है. हम लोग का आंदोलन जारी रहेगा.राहुल गांधी ने एक मुहिम छेड़ी है. यह मुहिम लगातार जारी हैं,जिसको लेकर छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जिलों में जाकर वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।"

- सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने वोट चोरी,बिजली कटौती पर कसा तंज 

इसी सभा में भूपेश बोले- निर्वाचन आयोग देश का नहीं भाजपा का बन गया है। विधानसभा चुनाव में वोटों की चोरी हुई। वोटर लिस्ट में किसी का नाम काट दिया गया तो किसी का तीन-तीन बार नाम है। एक घर से सैकड़ों नाम भी हैं।

भूपेश के मुताबिक, इस पर निर्वाचन आयोग चुप रहा लेकिन जवाब भाजपा देती रही। निर्वाचन आयोग देश का नहीं भाजपा का बन गया है। बघेल ने बिजली कटौती पर भी तंज कसा और कहा कि, कांग्रेस कार्यकाल में बिजली बिल में नहीं बढ़ाया गया। लेकिन भाजपा ने आते ही पहले बिजली दरें बढ़ाई। फिर हाफ योजना बंद किया। अब बिजली का वोल्टेज भी कम हो गया और सांय-सांय कटौती हो रही है।

वोट चोरी करके भाजपा सरकार बना रही-देवेंद्र यादव

देवेंद्र यादव ने दुर्ग में सभा के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से खिलवाड़ कर वोट चोरी के जरिए सत्ता में आई है।
उन्होंने कहा कि 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा अब आम जनता के साथ बच्चों तक की जुबान पर है।

भिलाई में निकली विशाल रैली

भिलाई में भी आज जलेबी चौक से 18 नंबर रोड होते हुए विशाल रैली निकली । रैली में कार्यकर्ताओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला। रैली में 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे के साथ कार्यकर्ता आगे बढ़ते दिखे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Facebook page Follow us
 यह भी पढ़ें 👉 



Click here 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने