डॉक्टरों की लापरवाही से गई युवती की जान: जरूरत से ज्यादा खून चढ़ाने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

डॉक्टरों की लापरवाही से गई युवती की जान: जरूरत से ज्यादा खून चढ़ाने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

Public News CG: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें डॉक्टरों की लापरवाही से एक नवजात बच्ची के सिर से मां का साया उठ गया। घटना भिलाई में जामुल के सुविधा हॉस्पिटल में घटी है, जहां डॉक्टरों की लापरवाही से नई जन्मी बच्ची की मां का देहांत हो गया। डॉक्टरों ने युवती के परिजनों को अलग-अलग समय में मृत्यु का अलग-अलग कारण बताया जिससे मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है। घटना से नाराज़ परिजनों ने हंगामा कर दिया और पुलिस में शिकायत करके निष्पक्ष जांच की मांग की है।

क्या है पूरा मामला 

 फौजी नगर,भिलाई निवासी युवती को 19 अक्टूबर, रविवार को डिलीवरी के लिए जामुल स्थित सुविधा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। बच्चा होने के बाद युवती के कमजोर होने और शरीर में खून की कमी होने पर डॉक्टरों द्वारा उसको खून चढ़ाने की बात की गई।

  परिजनों के अनुसार घटना के एक दिन पहले यानि 22 अक्टूबर को युवती बिल्कुल स्वस्थ थी। लेकिन अगले ही दिन रात को करीब 2 बजे डॉक्टरों की लापरवाही से ज्यादा खून चढ़ाने से उसकी जान चली गयी।

बिना जांच के चढ़ाया 3 यूनिट खून 

   युवती के परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के बाद युवती में खून की कमी होने पर रात करीब 1 बजे युवती को 2 यूनिट खून चढ़ाया गया । खून चढ़ाने के बाद बिना खून टेस्ट किए तीसरा यूनिट खून भी चढ़ा दिया गया। 

  परिजनों द्वारा पहले जांच करने और खून चढ़ाने से मना किया गया। इस पर नर्सों द्वारा कहा गया कि हम डॉक्टर के परमिशन के बिना खून चढ़ाना बंद नहीं कर सकते; और तीसरा यूनिट खून चढ़ाने के थोड़े देर बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई।

पहले पुलिस बुलाया फिर बताया कि युवती की हो गयी है मौत 

युवती की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों द्वारा उसको ICU में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी हालत नॉर्मल बताया गया। पहले डॉक्टर ने परिजनों को मौत की जानकारी नहीं दी। युवती के परिजनों द्वारा पूछने पर डॉक्टर ने कहा कि मैं 10 मिनट में आ रहा हूं और आधे घंटे बाद वो साथ में 6 से 8 पुलिस वाले और एंबुलेंस लेकर आए और कहा कि आपकी बेटी की मौत हो गई है उसे ले जाइए।

युवती के पिता और भाई की CMO से निष्पक्ष जांच की मांग 

मृतक युवती के पिता और भाई ने आवेदन लिखकर दुर्ग जिला अस्पताल के CMO(चीफ मेडिकल ऑफिसर) से निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

थाना प्रभारी ने दिया मेडिकल टीम गठित करने का आश्वासन 

   जामुल थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल युवती की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की वजह साफ हो पाएगी; PM रिपोर्ट के बाद निष्पक्ष जांच होगी और तब दोषियों पर कार्यवाही करेंगे । थाना प्रभारी ने जांच हेतु डॉक्टरों की टीम गठित करने का भी आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने