प्लेटफॉर्म पर UPI कर रहे पैसेंजर का पेंमेंट अटका, ट्रेन चली तो वेंडर ने पकड़ ली टीशर्ट, 'बेचारे' ने घड़ी उतार कर दे दी

प्लेटफॉर्म पर UPI कर रहे पैसेंजर का पेंमेंट अटका, ट्रेन चली तो वेंडर ने पकड़ ली टीशर्ट, 'बेचारे' ने घड़ी उतार कर दे दी

ट्रेन से सफर करते हुए कई बार लोग ऐसी परिस्थितियों में फंस जाते हैं कि दिमाग ही काम करना बंद कर देता है। ऐसा ही कुछ जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को देखने को मिला, जहां यूपीआई फेल होने पर पैसेंजर को घड़ी देकर चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा

जबलपुर: एक अनोखी घटना में, जहां एक वेंडर ने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट न होने पर एक यात्री को चलती ट्रेन से पकड़ लिया। यात्री ने अपनी घड़ी उतारकर वेंडर को दी और किसी तरह ट्रेन में चढ़ गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरपीएफ ने दर्ज किया प्रकरण

आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी वेंडर को थाने बुलाया गया। उसने बताया कि वह प्लेटफार्म में स्थित कंचन रेस्टोरेंट का वेंडर है। उसकी ड्यूटी 17 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक थी। प्लेटफार्म नंबर 5 में लगभग शाम साढ़े पांच बजे ट्रेन आकर रुकी थी। ट्रेन में सवार एक यात्री ने 180 रुपये का सामान लिया था। उसने ऑन लाइन पेमेंट करने के लिए क्यूआर को स्कैन किया। पेमेंट नही होने के बावजूद भी यात्री जाने लगा। जिसके कारण उसने यात्री को टी-शर्ट से पकड लिया।

ट्रेन चली तो घड़ी उतार कर दी

ट्रेन चलने लगी थी, इसलिए यात्री ने घबराकर अपनी कलाई पर पहनी घड़ी उतारकर वेंडर को दे दी और दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ गया। वेंडर का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, वह अधूरा है। इसमें यह नहीं दिखाया गया कि उसने यात्री को उसकी घड़ी वापस लौटा दी थी। वेंडर ने माना कि उसने यात्री के साथ थोड़ी बदसलूकी की थी। आरपीएफ ने आरोपी वेंडर के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 45 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।

घटना से सीख 👉

कही भी यात्रा करते समय अपने पास कुछ पैसे भी रखना चाहिए। सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट पर भरोसा ना रखें इस न्यूज़ से यहीं  सीख मिलता है ताकि आप कभी ऐसे प्रॉब्लम मे ना फसे भविष्य मे इसलिए ध्यान देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉 

❤️ हार्ट अटैक मरीज की जान कैसे बचाएं? जानिए CPR कैसे देते हैं ? क्या है CPR?

✅ 25 हजार जमा करने पर मिलेगा 7.5 लाख रिटर्न: बेटी की पढ़ाई, शादी की नहीं होगी चिंता-जल्दी उठाएं लाभ-Post Office SS Yojna

🥝 सेहत का खजाना है ये फल: बाल से लेकर दिल की सेहत के लिए है फायदेमंद- Kiwi Health Benefits

⛽क्या है E20 पेट्रोल? क्या इथेनॉल मिले पेट्रोल से गाड़ी की माइलेज पर होता है असर? जानिए सच्चाई, अब E27 लाने की तैयारी में सरकार 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने