तपसी बाबा सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का एक वर्ष पूर्ण, क्षेत्रीय विधायक व्यास कश्यप पहुंचे और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

तपसी बाबा सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का एक वर्ष पूर्ण, क्षेत्रीय विधायक व्यास कश्यप पहुंचे और उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

तपसी बाबा वृद्धाश्रम केराझरिया लछनपुर चांपा में प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। हसदेव नदी के तट पर स्थित यह वृद्धाश्रम असहायों और वृद्धजनों की सेवा और उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने कटिबद्ध हैं । आश्रम के संस्थापक तथा अध्यक्ष बसंत कुमार देवांगन की देख-रेख में इस संस्था ने एक वर्ष पूर्ण कर लिया हैं आस्था और विश्वास मां की स्मृति में कार्तिक पूर्णिमा पर दान-पुण्य। 

वृद्धों असहायों और जरुरतमंदों को दान करना पुण्यार्थ कार्य हैं - सोनी 

मीडिया जगत से जुड़े हुए शशिभूषण सोनी ने बताया कि आजकल एकल परिवार का जमाना चल रहा हैं । वैवाहिक जीवन गुजारने के बाद अधिकांश ऐसे लोग हैं जो अपने वृद्ध माता-पिता को बेसहारा छोड़ देते हैं, उन्हें देखने तक भी नहीं आते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें सिर्फ वृद्धाश्रम में ही सहारा मिलता हैं । बुजुर्ग दंपति में से कोई एक अपने साथी को छोड़कर सदा-सदा के लिए इस संसार से विदा ले लेता है तब उनके लिए स्थिति और भी दुःख दायी हो जाती हैं । अकेला जीवन और उसका दर्द केवल वही समझ सकता हैं । घर-परिवार से दूर होते ऐसे लोगों के लिए वृद्धाश्रम एक सहारा के रुप में सामने आया हैं । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दान-पुण्य शुभ माना जाता हैं । वैसे भी इस दिन गरीब, असहाय, वृद्ध और जरुरतमंदों को दान करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता हैं।


वृद्धाश्रम में सेवा कार्य वंदनीय हैं।

तपसी बाबा वृद्धाश्रम चांपा में इस समय चार महिलाएं और एक पुरुष का सेवा किया जा रहा हैं । जिनमें मुख्यतः श्रीमति मिथला बाई राठौर ग्राम सारागांव , श्रीमति बिसाहिन बाई यादव ग्राम अमरुवा, श्रीमति श्याम बाई जांजगीर , श्रीमति नितीन बाई धीवर ग्राम कोसमंदा तथा एक मात्र पुरुष बालाराम कौशिक सरगांव बिलासपुर की सेवा और जतन संस्थान के द्वारा किया जा रहा हैं । इस संस्था के मुख्य संचालक बसंत कुमार देवांगन और श्याम लाल देवांगन, के द्वारा तपसी बाबा जन-सेवा समिति केरा झरिया लछनपुर ,चांपा के बैनर तले किया जा रहा हैं । प्रथम स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक जांजगीर-चांपा व्यास नारायण कश्यप मुख्य अतिथि,प्रदीप कुमार नामदेव विशिष्ट अतिथि तथा शिशुपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंजीनियर श्रीमती मंजूषा पाटले, डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ की नगर सह-संयोजिका श्रीमति संगीता पाण्डेय सहित अन्याय महिलाएं सहभागिता बनी।


वृद्धजनों को उनके अंतिम पड़ाव में सम्मान जनक स्थान मिला हैं,वृद्धाश्रम चांपा से  इंजीनियर मंजूषा पाटले

ऊर्जावान महिला तथा सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक और आध्यात्मिक क्षेत्रों में अग्रणी श्रीमति मंजूषा पाटले ने कही कि वृद्धाश्रम समाज के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था बन गई हैं ,जो कि वृद्धजनों को आश्रय , भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक समर्थन प्रदान करती हैं । यह वृद्धजनों को उनके जीवन के अंतिम पड़ाव में सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अवसर प्रदान करती हैं ।

तपसीधाम वृद्धाश्रम की भूमिका

तपसी बाबा आश्रम , चांपा वृद्धजनों की सेवा और उनके जीवन को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा हैं । इस संस्था के संस्थापक सदस्यों में रामनारायण मोदी, शंकरलाल देवांगन, हनुमान, विजयकांत ,कृष्ण कुमार,बसंत,हेमंत देवांगन, मोहनलाल गुलाबानी,चार्विक अग्रवाल,श्रीमति मोहन मति जायसवाल हैं वही अध्यक्ष बसंत कुमार देवांगन सहित अन्यान्य लोगों के द्वारा पूर्णतः समर्पित भाव से वृद्धजनों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं जैसे कि भोजन सामग्री , स्वास्थ्य सेवाएं , मनोरंजन और सामाजिक समर्थन प्रमुख हैं।


आशा और शुभकामना 

रामकुमार सिह पब्लिक न्यूज खबरें वही जो काम करे " ने बताया कि हम तपसी धाम वृद्धाश्रम ,चांपा के प्रथम स्थापना दिवस पर आशा करते हैं कि यह संस्था वृद्धजनों की सेवा और उनके जीवन को सुधारने के लिए निरंतर कार्य करती रहें । हम आश्रम के संचालकों और सदस्यों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं । लेखक शशिभूषण सोनी ने भी कहा कि मेरी ममतामई मां सीता सोनी की पुण्य स्मृति में तपसी बाबा जनसेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम केराझरिया , लछनपुर,चापा पहुंचकर वृद्धजनों को तथा छोटे-छोटे बच्चों को खाद्य सामग्री तथा खिलौने का वितरण किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने