No Helmet No Petrol: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत भिलाई शहर में भी 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल' अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
इस अभियान के तहत, बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। पेट्रोल पंप संचालकों ने सख्ती से नियम लागू करने की बात कही है, और कुछ पंपों पर तो बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने से मना भी कर दिया जा रहा है।
कहीं नरम-नरम, कहीं गरम
भिलाई में कुछ पंपों पर बिना हेलमेट वाले लोगों को पेट्रोल देने से मना किया जा रहा है। शहर में छावनी चौक(नंदिनी रोड) स्थित राहुल फ्यूल्स समेत कई पेट्रोल पंपों में नियम की सख्ती दिखी।
वहीं, अन्य पंपों पर बिना हेलमेट के भी पेट्रोल मिल रहा है, जिससे यह साफ है कि अभियान का असर हर जगह समान रूप से नहीं दिख रहा है।
'नो हेलमेट नो पेट्रोल' अभियान का मकसद?
इस अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
रायपुर और दुर्ग के जिला कलेक्टर ने इस अभियान का समर्थन किया है और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
लोगों की मिली- जुली प्रतिक्रिया
'नो हेलमेट,नो पेट्रोल' अभियान का कुछ लोगों ने समर्थन किया है और माना है कि यह उनकी सुरक्षा के लिए ही है। वहीं, कुछ लोगों ने इस नियम पर आपत्ति भी जताई है और कहा है कि शहर में हेलमेट पहनना जरूरी नहीं है।